भिर्र गांव में गैस सिलेंडर लीक से आग, मजदूर परिवार बेघर
फ्रिज, कपड़े, नकदी सहित घरेलू सामान जलकर राख, ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत

बुहाना : बुहाना उपखंड के भिर्र गांव में शुक्रवार शाम को हुए अग्निकांड ने एक गरीब मजदूर परिवार को पूरी तरह बेघर कर दिया। चंदन पुत्र गोपीराम के मकान में उस समय आग लग गई जब घर में चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर चालू किया गया। सिलेंडर से अचानक गैस लीक होने लगी और देखते ही देखते रसोईघर आग की लपटों से भर गया।
आग से हुआ भारी नुकसान
इस हादसे में रसोई में रखा फ्रिज, बिस्तर, कपड़े, बर्तन, अनाज सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। साथ ही करीब 10 हजार रुपए नकदी भी आग की भेंट चढ़ गए। परिवार के पास रोजमर्रा की जरूरत का सामान तक नहीं बचा है। गनीमत यह रही कि गैस सिलेंडर ने आग नहीं पकड़ी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा
आग लगते ही परिवार व आसपास के लोग चीख-पुकार करने लगे। इस पर गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपनी हिम्मत से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने पानी डालकर और सामान बाहर निकालकर आग को फैलने से रोका। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
परिवार बेसहारा
पीड़ित चंदन मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है। ग्रामीणों ने बताया कि आगजनी में परिवार की हर जरूरत की चीज नष्ट हो चुकी है। अब परिवार पूरी तरह से बेघर और बेसहारा हो गया है। ग्रामीण प्रशासन से पीड़ित को तात्कालिक राहत दिलाने की मांग कर रहे हैं।