[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर रोडवेज डिपो पर कर्मचारियों का प्रदर्शन:प्रदेशाध्यक्ष बोले- राजस्थान रोडवेज चलाएं इलेक्ट्रिक बसें, आंदोलन की चेतावनी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर रोडवेज डिपो पर कर्मचारियों का प्रदर्शन:प्रदेशाध्यक्ष बोले- राजस्थान रोडवेज चलाएं इलेक्ट्रिक बसें, आंदोलन की चेतावनी दी

सीकर रोडवेज डिपो पर कर्मचारियों का प्रदर्शन:प्रदेशाध्यक्ष बोले- राजस्थान रोडवेज चलाएं इलेक्ट्रिक बसें, आंदोलन की चेतावनी दी

सीकर : सीकर की ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने शुक्रवार को रोडवेज बस डिपो पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। कर्मचारी धरने पर बैठे और ‘केंद्र सरकार मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। कर्मचारियों की मांग है कि पीएम फंड से खरीदी जा रही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्राइवेट कंपनियों को न सौंपकर राजस्थान रोडवेज निगम को दिया जाए।

राजस्थान रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव सिंह ठाकरिया ने बताया- केंद्र सरकार पीएम फंड के इंडिया में परिवहन के लिए बसें खरीद रही हैं। लेकिन इनका संचालन प्राइवेट कंपनियों को दिया जा रहा है। दो राज्यों में ये बसें आ चुकी हैं। प्राइवेट कंपनियों ने इनका संचालन शुरू कर दिया है। ठाकरिया ने मांग की कि इन बसों का संचालन रोडवेज निगम को सौंपा जाए।

ठाकरिया ने कहा- राजस्थान में रोडवेज को 3 हजार नई बसों की जरूरत है। रोडवेज में 13 हजार रिक्त पद भी पड़े हैं। इन पदों को भरा जाए ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, रिटायर कर्मचारियों को ब्याज सहित रिटायरमेंट पैसे व पेंशन देने की मांग भी उठाई गई।

धरने के दौरान कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने की नीति रोडवेज कर्मचारियों और बेरोजगार युवाओं के हितों पर कुठाराघात है। रोडवेज कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Related Articles