हैवी ब्लास्टिंग बंद करवाने की मांग:भूदोली में 2 घंटे तक रोके ओवरलोड डंपर, ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी
हैवी ब्लास्टिंग बंद करवाने की मांग:भूदोली में 2 घंटे तक रोके ओवरलोड डंपर, ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना में सदर थाना क्षेत्र के भूदोली और खोरा गांव के ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों और भारी ब्लास्टिंग के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों को रोक दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। खोरा के निवासी रोहिताश ने बताया कि इस मुद्दे को पहले ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में उठाया गया था। प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण ये विरोध प्रदर्शन किया गया। करीब 2 घंटे चले इस विरोध के बाद सरपंच की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ। इसके बाद रुके हुए वाहनों को आगे जाने दिया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर ओवरलोड वाहनों और भारी ब्लास्टिंग पर रोक नहीं लगी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।