नेत्र चिकित्सा शिविर में 245 रोगी लाभान्वित, 65 का ऑपरेशन के लिए चयन
नेत्र चिकित्सा शिविर में 245 रोगी लाभान्वित, 65 का ऑपरेशन के लिए चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : शारदा क्रोपकेम लिमिटेड बंबई के आर्थिक सौजन्य से सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन द्वारा जिला अन्धता निवारण समिति झुन्झुनंू के आर्थिक सहयोग, डॉ विमलेश आई केयर मेडिको सोसायटी तथा अलायन्स क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा के तत्वावधान में 221 वां नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर शुक्रवार को कस्बे स्थित छावसरिया धर्मशाला में लगाया गया। चिकित्सा शिविर में 245 रोगी लाभान्वित हुए। वहीं 65 रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया, जिनका ऑपरेशन जांगिड़ अस्पताल मे डॉ अविनाश पुरोहित की टीम की ओर से किए जाएंगे।
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ निवासी सूरत प्रवासी व्यवसायी सर्वेश धरनीधरका ने लाभार्थियों की संख्या देखकर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि डॉ दयाशंकर जांगिड़ व उनकी टीम साधुवाद की पात्र है। यह कार्य अद्धितीय, अकल्पनीय व अनुकरणीय है। अलायंस क्लब की ओर से लगाए जा रहे नेत्र चिकित्सा के शिविर वरदान सि़द्ध हो रहे है। शेखावाटी क्षेत्र में सभी को ज्ञात है कि क्लब द्वारा 12 तारीख को आंखों का शिविर लगता है। जिसमें दूर दूर से रोगी आते है। नेत्र ज्योति प्रदान करना एक पुण्य का कार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला कांग्रेस अध्यक्ष व बाय सरपंच तारा पूनिया ने की।
उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा आंखों के शिविर के लिए डॉ दयाशंकर जांगिड़, क्लब के सदस्य, भामाशाह तथा चिकित्सक सभी साधुवाद के पात्र है। यह नेक कार्य ईश्वर की कृपा से निरंतर संपन्न हो रहा है। इस मौके पर महेन्द्र कुमार सैनी को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रतीक चिन्ह प्रदान कर व पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। शिविर संयोजक डॉ दयाशंकर जांगिड़ ने बताया कि शिविर में पिछले शिविर के 48 लोगों को जांच कर सफेद चश्में दिए गए। सभी को आंखों की रोशनी प्राप्त हो गई है। शिविर में रोगियों को खाना, नाश्ता, दवा, चश्में नि:शुल्क प्रदान किए जाते हैं।
शिविर में पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष व शिविर संयोजक डॉ दयाशंकर जांगिड़, डॉ शंकरलाल सैनी, क्लब अध्यक्ष सुहित पाडिया, प्रांतपाल रामावतार सबलानिया, सह प्रांतपाल पंकज शाह, पूर्व प्रांतपाल जनार्दन घोड़ेला, मेजर डीपी शर्मा, जगदीश प्रसाद जांगिड़़, डॉ मीनाक्षी जांगिड़, डॉ मनीष शर्मा, डॉ शिखरचंद जैन, ओमप्रकाश सोनी, सीताराम घोड़ेला, छगनलाल सैन, रमाकान्त सोनी, गंगाधर मील व जांगिड़ अस्पताल के स्टाफ ने सहयोग दिया।