मरकजी मस्जिद व्यापारियन की तरफ से पंजाब बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिए खाद्य सामग्री की गाड़ियां रवाना की जिला अतिरिक्त कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर
मरकजी मस्जिद व्यापारियन की तरफ से पंजाब बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिए खाद्य सामग्री की गाड़ियां रवाना की जिला अतिरिक्त कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर मरकजी मस्जिद व्यापारीयान की तरफ से 5 पिकअप गाड़ी पंजाब में खाद्य सामग्री लेकर रवाना हुई जिसे जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इससे पहले शुक्रवार की नमाज अदा कर मरकाजी मस्जिद मोहल्ला व्यापारियन ने मस्जिद के आगे से मोहल्ले वासियों ने बाढ़ग्रस्त इलाके के जरूर सामान एव खाद्य सामग्री दुआ के साथ रवाना की और मस्जिद इमाम मौलाना इमरान ने कहा जहाँ सैलाब की बेरहम लहरों ने तबाही के मंजर बिखेर दिए जो दिलों को झंझोडती और रूहों को बेदार करती है। दुनिया के एक सच्चे रइसी हजरत मो. मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पाकीजा रौशनी में उम्मते मुसलमाँ को उम्मे अजीम दीनी फरीजे की याद धानी कराई कि मजलूमों और मुसीबत जरों का सहारा बनना इस्लाम का अहम् फरीजा है। उसी वक़्त मरकज मस्जिद के इमाम मौलाना मो. इमरान ने दृढ संकल्प लिया और मस्जिद के मुक़द्दस मेम्बर से अपील की हमारे प्यारे देश के सूबा पंजाब की मदद के लिए हम सब भाई कंधे से कंधे मिलाकर अपने भाइयों की जान व माल से मदद करें, जब हमारा देश मुसीबत की चादर ओढे हो तो उस वक़्त हमारा खामोश रहना मुसलमान की शान के खिलाफ है। इम्तिहान कि इस घडी में हमने अपने फ़र्ज़ को अंजाम दिया और मरकज़ इमाम मौलाना इमरान ने तमाम मुसलमान भाइयों का दिल से शुक्रिया अदा किया और दुआ की अल्लाह पाक दुनिया और आखरत में इसका बहतर दर्जा दें।