खेतड़ी में स्व.कर्नल बैंसला को दी श्रद्धांजलि:दुधवा में 86वीं जयंती मनाई, समाज के लिए कामों को किया याद
खेतड़ी में स्व.कर्नल बैंसला को दी श्रद्धांजलि:दुधवा में 86वीं जयंती मनाई, समाज के लिए कामों को किया याद

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के दुधवा गांव में शुक्रवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की 86वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सैकड़ों लोगों ने कर्नल बैंसला के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि सभा में तुलसीराम ने कर्नल बैंसला के योगदान को याद किया। उन्होंने बताया कि कर्नल बैंसला ने गुर्जर समाज को एकजुट किया। वे सर्व समाज के मसीहा थे। उन्होंने समाज में चेतना लाने के लिए अथक प्रयास किए।
कर्नल बैंसला का मानना था कि समाज की प्रगति के लिए शिक्षा जरूरी है। उनका कहना था कि एक शिक्षित मां सौ शिक्षकों के बराबर होती है। उन्होंने सेना में रहते हुए देश सेवा की। सेवानिवृत्ति के बाद गुर्जर समाज के उत्थान के लिए काम किया। कार्यक्रम में कृष्ण कसाणा, बलवान खटाणा, नेतराम गराटी, मुकेश कुमार, गुलाब सिंह, शारदा, अनिता, सुदेश और ज्योति सहित कई लोग उपस्थित थे।