[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नारनौल में खेतड़ी के युवक की एक्सीडेंट में मौत:तातीजा गांव का रहने वाला था, ट्राले ने मारी टक्कर, चालक फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नारनौल में खेतड़ी के युवक की एक्सीडेंट में मौत:तातीजा गांव का रहने वाला था, ट्राले ने मारी टक्कर, चालक फरार

नारनौल में खेतड़ी के युवक की एक्सीडेंट में मौत:तातीजा गांव का रहने वाला था, ट्राले ने मारी टक्कर, चालक फरार

खेतड़ी : हरियाणा के नारनौल में एक ट्राले ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। युवक ट्राले के टायर के नीचे बुरी तरह कुचला गया। हादसे के बाद चालक ट्राले को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। निजामपुर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में गांव नियाजलीपुर के रहने वाले रोहताश ने बताया- उसने नयागांव से पांचनौता रोड़ पर चाय की दुकान की हुई है। उसकी दुकान पर राजस्थान के जिला झुंझुनूं के गांव ततीजा का रहने वाला 22 वर्षीय अजीत पुत्र प्रकाश काम करता था।

रात को वो बाइक पर सवार होकर दुकान से निकला ही था कि गांव पांचनौता की ओर से आ रहे सिमेंट से भरे एक तेज रफ्तार ट्राले ने उसे टक्कर मार दी। ट्राले का टायर अजीत के सिर के ऊपर से निकल गया। इससे अजीत की मौके पर ही मौत हो गई। रात होने की वजह से ट्राले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। मृतक अजीत तीन भाइयों में दुसरे नंबर का है। मृतक का बड़ा भाई सीताराम और पिता प्रकाश चंद मजदूरी करते हैं। छोटा भाई मोनू पढाई करता है। मृतक गांव के ही एक व्यक्ति के साथ दस दिन पहले ही होटल पर काम करने के लिए आया था।

Related Articles