लक्ष्मणगढ़ में 15 सितंबर से शहरी सेवा शिविर:40 वार्डों में लगेंगे शिविर, सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक मिलेंगी सुविधाएं
लक्ष्मणगढ़ में 15 सितंबर से शहरी सेवा शिविर:40 वार्डों में लगेंगे शिविर, सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक मिलेंगी सुविधाएं

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में राज्य सरकार की पहल पर शहरी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा। नगरपालिका प्रशासन ने शहर के 40 वार्डों के लिए अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाने का कार्यक्रम तैयार किया है।
नगरपालिका के ईओ नवनीत कुमार ने बताया कि झुंझुनवाला भवन में 15 से 17 सितंबर तक वार्ड 1 से 4 और 20 से 22 के लिए शिविर होगा। बेड़िया गेस्ट हाउस में 18 से 20 सितंबर तक वार्ड 9 से 12 और 24 से 27 के लिए शिविर लगेगा। इस्लामिया स्कूल में 23 सितंबर को वार्ड 5 से 8 के लिए शिविर आयोजित होगा।
कुमावत धर्मशाला में 24 सितंबर को वार्ड 28 से 31 के लिए शिविर होगा। ऋषिकुल विद्यापीठ में 25 सितंबर को वार्ड 32 से 33 के लिए शिविर लगेगा। राजकीय जोधराज बजाज स्कूल में 26 और 27 सितंबर को वार्ड 13 से 19 के लिए शिविर होगा। नगरपालिका कार्यालय में 29 सितंबर और 1 अक्टूबर को वार्ड 23 और 36 से 40 के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में नागरिकों को कई सुविधाएं मिलेंगी। इनमें शहर की सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, नई लाइटें लगाना, सड़कों का पेचवर्क शामिल है। साथ ही विभिन्न प्रकार के पंजीकरण, पेंडिंग पत्रावली, पट्टे, नामांतरण, लाइसेंस, अनुमति, एनओसी, प्रमाण पत्र और सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े कार्य भी किए जाएंगे। शिविर रोजाना सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक चलेगा।