[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुंभाराम लिफ्ट परियोजना में पानी की टंकियों का होगा निर्माण:15 गांवों में जगह चिह्नित, डेढ़ से साढ़े तीन लाख लीटर क्षमता की होंगी टंकियां


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कुंभाराम लिफ्ट परियोजना में पानी की टंकियों का होगा निर्माण:15 गांवों में जगह चिह्नित, डेढ़ से साढ़े तीन लाख लीटर क्षमता की होंगी टंकियां

कुंभाराम लिफ्ट परियोजना में पानी की टंकियों का होगा निर्माण:15 गांवों में जगह चिह्नित, डेढ़ से साढ़े तीन लाख लीटर क्षमता की होंगी टंकियां

चिड़ावा : कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के तहत पानी की टंकियों के निर्माण के लिए भाजपा नेता राजेश दहिया और परियोजना अधिकारियों ने विभिन्न गांवों में जगह चिह्नित की है। इन टंकियों की क्षमता 1.5 लाख लीटर से 3.50 लाख लीटर तक होगी। टीम ने महतिया की ढाणी, नालवा, जाखड़ा, जाखोड़ा, हरिपुरा, खुड़िया, आलमपुरा, बदनगढ़, भोमपुरा, सुलताना का बास, निजामपुरा, ओजटू, कंवरपुरा, बख्तावरपुरा और नूनिया गोठड़ा सहित कई गांवों का दौरा किया। पिलानी विधानसभा के बाकी गांवों में जल्द ही जगह चिह्नित की जाएगी।

सहायक अभियंता पीएचईडी प्रोजेक्ट निहारिका, पीडीकोर कंपनी के ड्राफ्टमैन गणेश सिंह चौहान और कंसलटेंट सत्यनारायण शर्मा ने परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है।

Related Articles