चिड़ावा में 10.12 करोड़ से सुलझेगी पानी की किल्लत, नवरात्रा में होगा शुभारंभ
चिड़ावा में 10.12 करोड़ से सुलझेगी पानी की किल्लत, नवरात्रा में होगा शुभारंभ
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे चिड़ावा शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। अमृत योजना-2 के तहत यहां करीब ₹10.12 करोड़ की लागत से पानी की बड़ी परियोजना को मंजूरी मिल गई है। इस योजना के शुभारंभ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और आगामी नवरात्र में इसका विधिवत शुभारंभ होगा।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के जरिए शहर में तीन बड़ी पानी की टंकियां, एक सीडब्ल्यूआर स्टोरेज टैंक और 11 नए ट्यूबवेल बनाए जाएंगे। साथ ही करीब 29,700 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी ताकि हर घर तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच सके। परियोजना के तहत झुंझुनूं रोड, मंडेला रोड पंप हाउस और खेतड़ी रोड स्थित मुक्तिधाम में पानी की टंकियां बनाई जाएंगी।
भाजपा प्रत्याशी राजेश दहिया ने बताया कि यह योजना उनके अथक प्रयासों और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हुई मुलाकात के बाद स्वीकृत हुई है। दहिया ने कहा कि जिस प्रकार उन्होंने पिलानी की पेयजल समस्या का समाधान कराया, उसी तरह चिड़ावा में भी लोगों को राहत दिलाना उनका वादा था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।
दहिया ने आश्वासन दिया कि चिड़ावा शहर में पानी की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी और आने वाले समय में अन्य मूलभूत सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। शहरवासियों ने इस बड़ी सौगात को लेकर राजेश दहिया का आभार जताया और कहा कि अब उन्हें पानी की किल्लत से छुटकारा मिलेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2011508


