[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शराब फैक्ट्री का कचरा डालने पर हंगामा:ग्रामीण और स्कूली बच्चों ने जाम की चेतावनी दी; ट्रक, ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शराब फैक्ट्री का कचरा डालने पर हंगामा:ग्रामीण और स्कूली बच्चों ने जाम की चेतावनी दी; ट्रक, ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त

शराब फैक्ट्री का कचरा डालने पर हंगामा:ग्रामीण और स्कूली बच्चों ने जाम की चेतावनी दी; ट्रक, ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

अजीतगढ़ : सीकर के अजीतगढ़ में जामनाड़ी के पास एग्रो बायोटिक शराब फैक्ट्री की ओर से कचरा डालने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण और स्कूली बच्चे आज सुबह इकट्ठा हुए और प्रशासन से कचरा हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो धरना और सड़क जाम किया जाएगा।

ग्रामीणों ने कहा- यह गैरकानूनी कचरा पर्यावरण और स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। अब ग्रामीण एकजुट होकर पर्यावरण सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे।

शराब फैक्ट्री के कर्मचारी अजमेरी, हाथीदेह और जुगलपुरा के बीच बुधवार रात को कचरा डालने आए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रक, ट्रैक्टर और जेसीबी को पकड़ लिया। करीब 15 लोग और एक महिला कचरा फेंकने पहुंचे थे, जिसे देखकर ग्रामीण भड़क गए और अजीतगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रक को पकड़ा।

मौके पर मौजूद ग्रामीण और बच्चे।
मौके पर मौजूद ग्रामीण और बच्चे।

Related Articles