[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के तहत विभिन्न गांवों में टंकियों के लिए भूमि चिह्नित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के तहत विभिन्न गांवों में टंकियों के लिए भूमि चिह्नित

भाजपा नेता राजेश दहिया व प्रोजेक्ट अधिकारियों ने किया दौरा, तैयार हुई विस्तृत रिपोर्ट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

पिलानी : क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट से राहत दिलाने वाली कुंभाराम लिफ्ट परियोजना को लेकर कार्य अब गति पकड़ता नजर आ रहा है। बुधवार को भाजपा नेता राजेश दहिया ने परियोजना के उच्च अधिकारियों के साथ विभिन्न गांवों का दौरा कर टंकियों हेतु भूमि का चिह्नीकरण किया।

दौरे के दौरान महतिया की ढाणी, नालवा, जाखड़ा, जाखोड़ा, हरिपुरा, खुड़िया, आलमपुरा, बदनगढ़, भोमपूरा, सुलताना का बास, निजामपुरा, ओजटू, कंवरपुरा, बख्तावरपुरा, नूनिया गोठड़ा और मालीगांव सहित कई गांवों में जगह तय की गई। इन स्थानों पर 1.5 लाख लीटर से लेकर 3.5 लाख लीटर क्षमता तक की बड़ी टंकियां बनाई जाएंगी।

भाजपा नेता राजेश दहिया ने बताया कि इस परियोजना से लंबे समय से जल संकट झेल रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। टंकियों के निर्माण से न केवल पेयजल आपूर्ति नियमित होगी, बल्कि आने वाले वर्षों तक क्षेत्र की जरूरतों को भी पूरा किया जा सकेगा।

इस अवसर पर सहायक अभियंता पीएचईडी प्रोजेक्ट निहारिका, पीडीकोर कंपनी के ड्राफ्टमैन गणेश सिंह चौहान एवं कंसल्टेंट सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे। टीम ने पूरे निरीक्षण के बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार की।

जानकारी के अनुसार, पिलानी विधानसभा के शेष बचे गांवों में शुक्रवार को टंकियों हेतु भूमि का चिह्नीकरण किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि चिह्नीकरण कार्य पूर्ण होते ही परियोजना के तहत निर्माण कार्य को जल्द ही गति दी जाएगी।

परियोजना से जुड़े ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि पानी की समस्या से जूझ रहे इलाकों में अब स्थायी समाधान मिलेगा।

Related Articles