चयनकर्ता की करतूत, बिना खेले ही राज्य स्तर के लिए कर लिया अपने बेटे का चयन
चूरू जिले की रग्बी फुटबॉल टीम के चयन में गड़बड़ी का आरोप
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव में शास्त्री पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय बास ढाकान की टीम के खिलाड़ियों के साथ हुआ अन्याय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक संतोष महर्षि को अवगत करवाया चूरू में 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत रग्बी फुटबॉल में 17 वर्षीय छात्र वर्ग की टीम का चयन गलत रूप से किए जाने का मामला सामने आया है। एक चयनकर्ता ने बिना खेले ही अपने बेटे का चयन राज्य स्तर पर खेलने वाली चूरू जिले की टीम में कर लिया है।
शास्त्री पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय बास ढाकान के प्रधानाचार्य सुग्रीव शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक संतोष महर्षि को ज्ञापन भेजकर अवगत करवाते हुए लिखा है कि उनकी टीम ने प्रतियोगिता के दौरान एक भी मैच में विपक्षी टीम को खाता नहीं खोलने दिया। सभी टीमों को शून्य पर ही रखा और विजेता बनी। चयनकर्ताओं ने उनकी टीम के सिर्फ चार खिलाड़ियों का ही चयन किया है, जबकि कम से कम सात खिलाड़ियों का चयन होना चाहिए था। यह उनकी टीम के खिलाड़ियों के साथ सरासर अन्याय और प्रतिभाओं का हनन है।
कोच देवेंद्र लाम्बा ने बताया कि एक चयनकर्ता ने तो बिना खेले ही राज्य स्तर पर खेलने के लिए अपने बेटे का चयन कर लिया है। चयनकर्ताओं ने इस प्रतियोगिता के प्रभारी की बात को भी अनदेखा कर दिया। ज्ञापन के माध्यम से टीम का चयन पुनः करने की मांग की गई है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक संतोष महर्षि ने कहा कि वे कभी भी गलत का साथ नहीं देंगे। महर्षि ने कहा कि जांच में समय तो लगेगा, वे खिलाड़ियों के साथ न्याय करेंगे।
इस संबंध में गोविंद सिंह राठौड़ जिला शिक्षा अधिकारी समर्ग शिक्षा चुरु ने कहा संबंधित को जांच हेतु पाबंद कर दिया है ।कुल मिलाकर बेईमान और अपने कर्तव्य के साथ खिलवाड़ करने वाले चयनकर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का मनोबल ना टूटे। इस मामले में उच्च अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए।