[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार की वार्षिक साधारण सभा आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार की वार्षिक साधारण सभा आयोजित

सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार की वार्षिक साधारण सभा आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार की वार्षिक साधारण सभा की बैठक का आयोजन जैन गेस्ट हाउस में मोहनलाल गढ़वाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। साधारण सभा की बैठक में उपाध्यक्ष राकेश कुमार औझा, संचालक मंडल सदस्य अर्जुनराम कुल्हरी, भंवरलाल खीचड, रणजीत सिंह, दीपिका सैनी, सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक मदनलाल शर्मा व उप रजिस्ट्रार सहकारिता सुनील मांडिया सहित उपभोक्ता सदस्य ताराचंद सैनी, संजय कुमार पूनिया, नौरतमल सैनी, अनिल कुर्बिलाव, रामोतार लोहिया, फतेहचंद सोती, बनवारी शर्मा, कमल बुढाढरा, मंगतुराम चोटिया, हरिशंकर मोहता, मोहनलाल दर्जी, ग्राम सहकारी समितियों के विभिन्न सदस्य उपस्थित हुए। भण्डार के वरिष्ठ सहायक राजेंद्र कुमार ठठेरा ने एजेंडा अनुसार गत साधारण सभा की कार्यवाही का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट एवं ऑडिट आक्षेप पूर्ति रिपोर्ट सदन के सामने प्रस्तुत की जिस पर उपस्थित सदस्यों ने विस्तृत विचार. विमर्श उपरांत ऑडिट रिपोर्ट जारी करते हुए ऑडिट आक्षेप पूर्ति का अनुमोदन सहित चालू वित्त वर्ष 2025-26 के अंतिम लेखों का लेखा परीक्षण करवाने हेतु ऑडिटर की नियुक्ति सहित एनजीओ से एक कार्मिक के विरूद्ध तीन के गुणांक में अभ्यर्थी भिजवाए जाने तथा आगामी वित्त वर्ष में एनजीओ के चयन हेतु विज्ञप्ति जारी करने अथवा आरआईसीईएम से कार्मिक लिए जाने हेतु विचार. विमर्श उपरांत प्रस्ताव पारित किये गए। सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक एवं भंडार के पूर्व अध्यक्ष फतेहचंद सोतीए ने भी अपने विचार व्यक्त किये। भंडार अध्यक्ष मोहनलाल गढ़वाल एवं महाप्रबंधक हेमंत कुमार मीणा आदि ने आगंतुक पदाधिकारियों काआभार व्यक्त किया। आम सभा में सहयोगी भूमिका भंडार के कार्मिक विनोद शर्मा, अजयसिंह, सुदर्शन जोशी, राहुल शर्मा, दुलीचंद सैनी, इंदुबाला शर्मा एवं उपमा रक्षक आदि ने निभाई।

Related Articles