[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेसहारा गौवंश को अभियान के तहत पकड़कर नन्दीशाला में छुड़वाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेसहारा गौवंश को अभियान के तहत पकड़कर नन्दीशाला में छुड़वाया

बेसहारा गौवंश को अभियान के तहत पकड़कर नन्दीशाला में छुड़वाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : नगर परिषद् झुंझुनूं द्वारा “शहरी सेवा शिविर 2025″ अभियान के तहत प्राप्त निर्देशों/जिला कलक्टर झुंझुनूं एवं के. के. गुप्ता न्याय मित्र, के निर्देशों की पालना में 05 सितम्बर 2025 से लगातार बेसहारा गौवंश को गांधी चौक, रोड़ नं. 01, रोड़ नं. 02 रोड़ नं. 03 से पकड़कर नन्दीशाला में अब तक 110 गौवंश को नन्दशाला में छुड़वाया जा चुका है। आयुक्त दलीप कुमार पूनियां ने बताया की उक्त कार्यवाही के तहत पकड़े गये गौवंश को सयुक्त निदेशक एवं पशु चिकित्सालय झुंझुनूं से समन्वय स्थापित कर गौवंश को टैग लगवाया जा रहा हैं तथा उक्त पशु पकड़ने का अभियान निरन्तर जारी रहेगा। आमजन से अपील है कि इस तरह के अभियान में नगर परिषद् झुंझुनूं का सहयोग करे।”

Related Articles