सीकर-सालासर सड़क पर 2 फीट गहरा गड्ढा, पिकअप पलटी:बारिश से जगह-जगह टूटी सड़क, दुकानदार और ग्रामीणों ने लगाया जाम
सीकर-सालासर सड़क पर 2 फीट गहरा गड्ढा, पिकअप पलटी:बारिश से जगह-जगह टूटी सड़क, दुकानदार और ग्रामीणों ने लगाया जाम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : पिछले दिनों लगातार बारिश के चलते सीकर से सालासर जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह सड़क टूटी हुई है। नेछवा में आज सड़क पर हुए गड्ढे के कारण एक पिकअप गाड़ी पलट गई। ग्रामीणों ने सड़क की खराब हालत के विरोध में जेवली स्टैंड पर आधे घंटे तक जाम लगा दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद वे माने और जाम हटाया।

जलभराव में 2 फीट गहरे गड्ढा
सीकर से सुजानगढ़ की तरफ पिकअप गाड़ी लोहे के टीन लेकर जा रही थी। नेछवा में सनराइज स्कूल के पास सड़क पर हुए जलभराव में 2 फीट गहरे गड्ढे में वह गाड़ी पलट गई। जिससे उसमें रखे टीन भी सड़क पर गिर गए।

दुकानदार और ग्रामीणों ने लगाया जाम
वहीं नेछवा इलाके के ही जेवली बस स्टैंड पर सड़क की खराब हालत के विरोध में स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद लक्ष्मणगढ़ DYSP दिलीप कुमार मीणा,तहसीलदार रामचंद्र गुर्जर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। इन्होंने करीब आधे घंटे बाद समझाइश करके जाम को खुलवाया। लोगों को आश्वासन दिया कि आज शाम से सड़क को ठीक करने का काम शुरू होगा।
