[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के बाकोटी गांव में दिनदहाड़े चोरी:मकान निर्माण के लिए रखे 4 लाख रुपए और गहने चुराए, ग्रामीणों ने दी थाना घेराव की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के बाकोटी गांव में दिनदहाड़े चोरी:मकान निर्माण के लिए रखे 4 लाख रुपए और गहने चुराए, ग्रामीणों ने दी थाना घेराव की चेतावनी

खेतड़ी के बाकोटी गांव में दिनदहाड़े चोरी:मकान निर्माण के लिए रखे 4 लाख रुपए और गहने चुराए, ग्रामीणों ने दी थाना घेराव की चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र की बाकोटी ग्राम पंचायत में दिनदहाड़े हुई बड़ी चोरी की वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मंगलवार को वार्ड नंबर 3 में झिमली देवी पत्नी बगिचंद के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर अलमारी और संदूक तोड़कर चार लाख रुपये नकद और लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। इस वारदात ने गांव सहित पूरे इलाके को दहशत और आक्रोश से भर दिया है।

घटना उस समय हुई जब झिमली देवी सरकारी स्कूल में खाना बनाने के लिए गई हुई थीं और उनकी पुत्रवधू सुमन देवी भी सुबह करीब नौ बजे खेत में घास लेने चली गई थीं। घर खाली देखकर चोरों ने मौके का फायदा उठाया और वारदात को अंजाम दिया। बीकानेर में काम कर रहे पीड़ित विकास डोई वारदात की सूचना पर घर आए और उन्होंने बताया कि घर पर मकान निर्माण कार्य चल रहा था और इसी कारण निर्माण सामग्री लाने और कारीगरों का भुगतान के लिए चार लाख रुपये नकद घर में रखे हुए थे।

चोरी हुए गहनों में शामिल हैं – 1 सोने का टेवटा, 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 जोड़ी कानों की सोने की बालियां, 2 जोड़ी चांदी की पाजेब,बच्चो के हाथ पर के कड़े इसके अलावा नकद चार लाख रुपये भी चोरी हो गए। पीड़ित परिवार का कहना है कि इतनी बड़ी वारदात दिनदहाड़े होना इस बात का सबूत है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय है।सूचना मिलते ही खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि बाकोटी गांव में पिछले लंबे समय से लगातार चोरियां हो रही हैं और अब तक किसी भी वारदात का खुलासा नहीं हो पाया है।

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस केवल औपचारिकता निभाती है, लेकिन अपराधियों को पकड़ने और चोरी का माल बरामद करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।पूर्व में खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के जसरापुर गांव में एक ही रात में तीन जगह चोरी की वारदातें हुई थीं, लेकिन उनका भी आज तक कोई खुलासा नहीं हो पाया। इतना ही नहीं, मंगलवार को खेतड़ी थाने के पीछे भी बड़ी चोरी की वारदात सामने आई, जिसमें चोरों ने करीब एक लाख 50 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया था। लगातार हो रही इन वारदातों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है और पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।ग्राम सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास ने कहा कि यदि 12 सितंबर तक बाकोटी गांव में हुई इस बड़ी चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो 13 सितंबर को ग्रामीण एकजुट होकर खेतड़ी नगर थाने का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस की लापरवाही अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन हो रही चोरियों से हर परिवार भय के साए में जीने को मजबूर है। ग्रामीणों ने कहा कि जब दिनदहाड़े घर सुरक्षित नहीं हैं, तो रात को चैन से जीना मुश्किल हो गया है। पुलिस की ढिलाई और अपराधियों के बढ़ते हौसले ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है।इस दौरान मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास, सूबेदार शीशराम, बलवान, जवाहरलाल, ग्यारसी लाल, अशोक, धर्मपाल, राजकुमार, विकास मनकस, माडूराम, रमेश मोड़की, कमलदीप मनीराम, सुमन, भाती देवी, कविता, पूनम सहित अनेक ग्रामीण मोजूद थे।

Related Articles