एचसीएल के डायरेक्टर को केटीएसएस ने सौंपी मांगें:कर्मचारियों की रुकी हुई राशि रिलीज करने समेत 23 मुद्दों पर की चर्चा
एचसीएल के डायरेक्टर को केटीएसएस ने सौंपी मांगें:कर्मचारियों की रुकी हुई राशि रिलीज करने समेत 23 मुद्दों पर की चर्चा

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के केसीसी प्रोजेक्ट में एचसीएल के डायरेक्टर (ऑपरेशन) और अतिरिक्त कार्यभार डायरेक्टर (माइनिंग) डॉ. संजीव कुमार सिन्हा से केटीएसएस के पदाधिकारियों की मुलाकात हुई। केटीएसएस महासचिव बिडदू राम सैनी के नेतृत्व में यूनियन ने 23 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में पीआरएस को 2023-24 से लागू करने और ग्रेच्युटी को एक नवंबर 2017 से 20 लाख रुपए करने की मांग की गई। साथ ही 50 प्रतिशत डीए होने पर इसे 25 लाख रुपए करने का प्रस्ताव रखा गया। यूनियन ने पूर्व कामगारों की 2019 से 2023 तक की रुकी लीव इंकैशमेंट राशि को जारी करने की मांग भी की।
अन्य प्रमुख मांगों में कर्मचारियों के लिए मोबाइल, लैपटॉप और फर्नीचर स्कीम, ट्रेनिंग और अंडरग्राउंड अलाउंस का निर्धारण शामिल है। पैनल और रेफरल हॉस्पिटलों में मुफ्त उपचार की सुविधा, 2023 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों पर अंशदायी पेंशन योजना लागू करने की मांग भी की गई।
यूनियन ने खदानों के विकास लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने और मशीनरी के रखरखाव के लिए स्थायी भर्तियां करने पर भी जोर दिया। कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से 10 एमएलडी पानी की व्यवस्था और दोनों टाउनशिप के जर्जर क्वार्टरों की मरम्मत भी मांगों में शामिल है।
डॉ. सिन्हा ने नियमानुसार मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर केटीएसएस के 50 वर्ष पूर्ण होने पर बिड़दूराम सैनी ने उन्हें यूनियन की एक किताब भेंट की। इस मौके पर विनय त्यागी, ओमप्रकाश लांबा, बाबूलाल सैनी, उम्मेद मीणा, ओमप्रकाश, महेंद्र सिंह, ख्यालीराम सहित अनेक लोग मौजूद थे।