[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भामाशाह शंकरलाल गोलवावाला का निधन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भामाशाह शंकरलाल गोलवावाला का निधन

भामाशाह शंकरलाल गोलवावाला का निधन

चिड़ावा : कस्बे के वरिष्ठ व्यवसायी एवं भामाशाह शंकरलाल अग्रवाल गोलवावाला का सोमवार को निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गए है। मंगलवार को गमगीन माहौल में शंकरलाल गोलवावाला का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कस्बे के विशिष्टजनों ने हिस्सा लिया और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इधर, भामाशाह शंकरलाल अग्रवाल गोलवावाला के निधन पर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश मालानी, अग्रवाल जन कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दामोदरप्रसाद हिम्मतरामका, अग्रवाल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रो. केएम मोदी, सचिव केके बाछुका, सज्जन रजनीकांत ककरानिया पिंटू, पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिल मंड्रेलिया, अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के अध्यक्ष गणेश हलवाई चिड़ावावाला, महेश सर्राफ, सुशील पवन केडिया, भाजपा के पूर्व नगर मंडल महामंत्री राकेश सर्राफ, अमित सुशील गोयल, अनिल रामभरोसा, कैलाशचंद्र मनोज फतेहपुरिया, प्रिंसिपल प्रदीप मोदी, पूर्व पार्षद सुरेश भूकर, मुरारी किठानिया, सोनू मंड्रेलिया, प्रशांत पिचानवेवाला आदि ने भी शोक जताया है।

Related Articles