सादुलपुर की प्रेरणा पूनियां बनीं मिसेज इंटरनेशनल यूनिवर्सल-2025:कुआलालंपुर में 30 देशों की प्रतियोगियों को पछाड़ा; मिसेज इंडिया लेगेसी का खिताब भी जीत चुकी हैं
सादुलपुर की प्रेरणा पूनियां बनीं मिसेज इंटरनेशनल यूनिवर्सल-2025:कुआलालंपुर में 30 देशों की प्रतियोगियों को पछाड़ा; मिसेज इंडिया लेगेसी का खिताब भी जीत चुकी हैं

सादुलपुर : कुआलालंपुर में आयोजित मिसेज इंटरनेशनल यूनिवर्सल-2025 प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन करते हुए प्रेरणा पूनियां ने चैंपियन का ताज अपने नाम किया। राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर तहसील के गांव हमीरवास की बेटी प्रेरणा ने 1 से 7 सितंबर तक चली इस प्रतियोगिता में 30 देशों की प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर यह खिताब जीता।
वर्तमान में मुंबई में रह रही प्रेरणा पूनियां फेडरल बैंक ऑफ अमेरिका में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वे भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर पद पर तैनात आशीष पूनियां की पत्नी हैं। इससे पहले प्रेरणा मिसेज इंडिया लेगेसी का खिताब भी जीत चुकी हैं। प्रेरणा की इस उपलब्धि से उनके ससुराल और मायके के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। परिजनों ने इसे देश और क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया। हमीरवास के सामाजिक कार्यकर्ता दिलबाग पूनियां ने बताया कि प्रेरणा के गांव आने पर ग्रामीण उनका भव्य स्वागत करेंगे।