पिलानी में सामाजिक कार्यकर्ता पर हमला:कैंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, गलत कार्यों के खिलाफ आवाज उठाने पर हमले का आरोप
पिलानी में सामाजिक कार्यकर्ता पर हमला:कैंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, गलत कार्यों के खिलाफ आवाज उठाने पर हमले का आरोप

पिलानी : पिलानी में देर रात मेडिकल व्यवसाय से जुड़े सोशल एक्टिविस्ट समुंदर सिंह शेखावत की स्कूटी को कैंपर ने टक्कर मार दी। समुंदर सिंह ने आरोप लगाया कि गलत कार्यों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण उस पर हमला किया गया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 10:30 बजे जब वे अपने मेडिकल स्टोर से स्कूटी पर घर लौट रहे थे, तभी रानीशक्ति मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार कैम्पर वाहन ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी।
घटना के तुरंत बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि उक्त कैम्पर के पीछे 3-4 अन्य गाड़ियां भी चल रही थीं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शेखावत को बिरला सार्वजनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को स्थिर बताया गया है। समुंदर सिंह शेखावत का कहना है कि वे पिछले कुछ समय से पिलानी में होटलों व कैफे में चल रही अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध लगातार आवाज उठा रहे हैं। इसी कारण वे कुछ होटल व्यवसायियों के निशाने पर हैं।