मंड्रेला थाने में एक और युवक से मारपीट, चोरी के शक में थाने ले जाकर टॉर्चर किया, SP ने दिए जांच के आदेश
मंड्रेला थाने में एक और युवक से मारपीट, चोरी के शक में थाने ले जाकर टॉर्चर किया, SP ने दिए जांच के आदेश

मंड्रेला : चोरी के शक में मंड्रेला थाने में एक युवक को प्रताड़ित व मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने सोमवार को परिजनों के साथ एसपी को ज्ञापन देकर मंड्रेला थानाधिकारी सुरेश रोलन व कांस्टेबल नरेंद्र व दलीप के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है। एसपी बृजेश उपाध्याय ने इस मामले की जांच डीएसपी चिड़ावा से कराने के आदेश दिए हैं।
एसपी से मिलने आए मंड्रेला के वार्ड 24 निवासी अल्ताफ अली ने बताया कि 5 सितंबर को वह अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल कोटपूतली जा रहा था। बोला की ढाणी के नजदीक पीछे से एक शिफ्ट कार आई। उसने गाड़ी आगे लगाकर हमें रुकवाया। उसमें दो पुलिस वाले नरेंद्र व दलीप थे। उन्होंने कहा कि गाड़ी को वापस घूमा और हमारे साथ थाने चल। थाने ले जाकर मुझे बैरक में बैठा दिया और कहा कि तुमने चोरी की है।
मैने मना कर दिया कोई सीसीटीवी फुटेज है तो दिखाओ, इस पर पुलिस वाले गंदी- गंदी गालियां देने लगे। जुबान लड़ाने की बात कहकर बेल्ट से पीटने लगे। मैरे रोने की आवाज सुनकर थानाधिकारी सुरेश कुमार आ गए। उन्होंने भी मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की। थानाधिकारी ने मेरी आंख पर घुसा मार दिया। मैं मिन्नते करता रहा, लेकिन मेरी बात नहीं सुनी। पुलिस वालों ने मुझे शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। जबकि मैने कोई चोरी नहीं की। बाद में पता चला कि चोरी किसी और ने की है। अल्ताफ ने आरोप लगाया कि थानाधिकारी के घुसे से उसकी एक आंख खराब हो गई।
इनका कहना हैं
मंड्रेला थानाधिकारी व दो जवानों पर मंड्रेला के एक युवक ने मारपीट का आरोप लगाया है। यह 5 सितंबर की घटना बताई जा रही है। इस मामले की जांच चिड़ावा सीओ से करा रहे है। जांच रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की जाएगी।- बृजेश ज्योति उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक