मूंग की फसल काटते समय किसान को सांप ने डसा:परिजनों ने आईसीयू में भर्ती कराया, सांप को डिब्बे में किया बंद
मूंग की फसल काटते समय किसान को सांप ने डसा:परिजनों ने आईसीयू में भर्ती कराया, सांप को डिब्बे में किया बंद

चूरू : चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव रिड़खला में एक किसान को सांप ने डस लिया। किसान इंद्राज (35) खेत में मूंग की फसल काटने का काम कर रहे थे। इस दौरान एक सांप ने उनके हाथ पर डस लिया। साहस दिखाते हुए इंद्राज ने सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया। कुछ समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें तुरंत निजी वाहन से डीबी अस्पताल ले गए। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। किसान के भांजे दयाराम ने बताया कि इंद्राज को इससे पहले भी दो बार सांप ने डसा था। वर्तमान में इंद्राज की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं।