सोमासी विद्यालय में वितरण किए पोशाक और पहचान पत्र
मोबाइल छोड़कर व्यक्तित्व विकास पर दे ध्यान : महर्षि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : सेठ श्री रामवल्लभ गौरिसरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,सोमासी (चूरू) में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) चूरू संतोष कुमार महर्षि के मुख्य आतिथ्य में भामाशाह सेठ श्री रावल्लभ गौरिसरिया के सुपौत्र सोहन लाल गौरिसरिया प्रवासी कलकत्ता द्वारा शाला के सभी विद्यार्थियों को पहनी जाने वाली पोशाक (लोवर व टी-शर्ट)वितरित की गई व इसी के साथ सोमासी के भामाशाह सहीराम पूनियां द्वारा सभी विद्यार्थियों को विद्यार्थी पहचान पत्र व समस्त स्टाफ को अध्यापक पहचान पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर सीबीईओ प्रतिनिधि आरपी विनय कुमार सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मनोज कुमार गौरिसरिया निवासी सोमासी ने भामाशाह प्रेरक के रूप भूमिका निभाई। जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि द्वारा प्रथम वैज्ञानिक राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के जीवन का उदाहरण देकर जीवन में अपने व्यक्तित्व का विकास करने पर बल दिया व परिश्रम कर अपना मुकाम हासिल करने की प्रेरणा दी गई व साथ ही युवा पीढ़ी को मोबाइल के अनावश्यक उपयोग पर प्रतिबंध लगाकर अध्ययन के लिए प्रेरित किया गया।
भामाशाह सहीराम द्वारा भी बच्चों को जीवन में मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। शाला परिवार द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया व प्रधानाचार्य रविकांत जी बेनीवाल द्वारा पधारे हुए समस्त अतिथियों को आभार व्यक्त किया व इसी तरह समय समय पर पधारकर स्टाफ व बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहने का आग्रह किया गया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में फ़ूसारम स्वामी, रामकुमार ,दौलत राम पूनियां, नौरंग राम पूनियां सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थी,ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक आरती सामौर के द्वारा किया गया।