ईद मिलादुन्नबी पर दावते इस्लामी ने पुलिस अधिकारियों को भेंट किए पुष्प
ईद मिलादुन्नबी पर दावते इस्लामी ने पुलिस अधिकारियों को भेंट किए पुष्प

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :मोहम्मद अली पठान
राजगढ़ : शहर में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर दावते इस्लामी की ओर से एक सराहनीय पहल की गई। संस्था से जुड़े लोगों ने पुलिस अधिकारियों को पुष्प भेंट कर मोहब्बत और अमन का पैगाम दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की 1500वीं सालगिरह के जश्न-ए-विलादत का असल संदेश इंसानियत, भाईचारे और शांति को बढ़ावा देना है। इसी संदेश को समाज तक पहुंचाने के लिए यह पहल की गई। कार्यक्रम में देश-दुनिया में अमन, शांति और आपसी सौहार्द की दुआ भी की गई।