[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी के काजड़ा में सार्वजिक शौचालय बना:भामाशाह ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए कराया निर्माण, सरपंच मंजू तंवर ने रखी थी मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी के काजड़ा में सार्वजिक शौचालय बना:भामाशाह ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए कराया निर्माण, सरपंच मंजू तंवर ने रखी थी मांग

पिलानी के काजड़ा में सार्वजिक शौचालय बना:भामाशाह ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए कराया निर्माण, सरपंच मंजू तंवर ने रखी थी मांग

पिलानी : पिलानी की काजड़ा ग्राम पंचायत के मुख्य चौक में एक नए सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया। इस शौचालय का निर्माण भामाशाह अशोक कजारिया ने करवाया है। सरपंच मंजू तंवर ने शौचालय का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया-गांव में सार्वजनिक शौचालय की कमी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को उन्होंने अशोक काजड़िया और उनकी पत्नी वर्षा काजड़िया के सामने रखा था। काजड़िया परिवार ने न केवल शौचालय का निर्माण करवाया, बल्कि भविष्य में भी पंचायत के विकास कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया है।

ये रहे मौजूद

ग्राम विकास अधिकारी मनोहर लाल सैनी, नाहर सिंह शेखावत, भगवती प्रसाद स्वामी, सुमेर सिंह शेखावत, विनोद सोनी, एडवोकेट दीपक सैनी, डॉ मनोज जोशी, किशन स्वामी, राधेश्याम स्वामी, विनोद जोशी, सुनील खेड़लीया, नरेंद्र शर्मा उर्फ पोली, देवांशु मारवाल, रमेश सोनी, संदीप शेखावत, अशोक कुमावत, प्रताप सिंह तंवर, ताराचंद मेघवाल, विजय शर्मा, संजय स्वामी, शिव कुमार मारवाल, अनिल कलावटिया, धीर सिंह नायक, मुकेश सैनी, धर्मेन्द्र सिंह शेखावत, मुकेश स्वामी, मोहित शर्मा, विक्रम स्वामी, विश्वास खेड़लिया, सत्यवीर कुमार, शेर सिंह बुगालिया, मुकेश स्वामी, सुरेश कुमार, बगड़ावत सिंह, सुनील सैनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने भी शौचालय के उद्घाटन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Related Articles