इकतारपुरा मुक्तिधाम में 667 पौधों का भव्य रोपण
“पौधारोपण ही भविष्य की जीवन रेखा” अभियान में ग्रामीणों ने लिया संकल्प

चिड़ावा : रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा संचालित हरित क्रांति एवं पर्यावरण संतुलन मुहिम के तहत पंचायत समिति बामरवासी के ग्राम इकतारपुरा मुक्तिधाम में शुक्रवार को भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में जिला विकास प्रबंधक (नाबार्ड) सौरभ नागपाल, डालमिया सेवा संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल, फॉरेस्ट रेंजर सुमन कुमारी, जल एवं ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, कृषि एवं वानिकी समन्वयक शुभेंद्र भट्ट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
667 पौधों का सामूहिक रोपण
मुक्तिधाम परिसर में कचनार, अर्जुन, गूलर, नीम, मालाबार नीम, बरगद, पीपल, सहजन, बकाण, गुलमोहर सहित विभिन्न प्रजातियों के 667 पौधे लगाए गए। विशेषज्ञों ने बताया कि ये पौधे न केवल वायु शुद्ध करेंगे बल्कि क्षेत्र की जैव विविधता को भी मजबूत करेंगे।
ग्रामीणों का संकल्प
ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि लगाए गए हर पौधे की देखभाल कर उसे वृक्ष बनाएंगे। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामुदायिक एकता और सामाजिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक मानी गई।
भविष्य की योजना
संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल ने बताया कि आने वाले दिनों में इस ग्राम में 1 लीटर पद्धति से लगभग 800 और पौधे लगाने की योजना है। डालमिया सेवा संस्थान का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों को सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाना भी है।
मौजूद रहे ग्रामीणजन
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुनील जानू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष भरत सिंह, जेईएन महिपाल सिंह, पंचायत एलडीसी राममेहर सिंह, सूबेदार मोहन सिंह, कंवरपाल सिंह, सूबेदार हनुमान सिंह, अवतार सिंह, महेंद्र सिंह, धर्मवीर, सुभाष नायक, सूबेदार सूरजभान सिंह, हवलदार बाबू सिंह, रोहतास सिंह, सूरजभान सिंह शेखावत, रामपाल, मुकेश, हाकिम सिंह, दलबीर सिंह, हवलदार लाडू सिंह, बाबू सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।