राजस्थान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा
राजस्थान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में छोटी सहनाली ,सहनाली बड़ी मेघसर, का दौरा किया राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ऱफ़ीक मंडेलिया से ग्रामीणों ने बरसात और फसल पर चर्चा की , वर्षा अधिक होने से होने वाले नुकसान से अवगत करवाते हुवे कहा, मूंग मोठ की फ़सल ख़राब होने पर, हम मांग करते सरकार तुरन्त गिरदावरी करवाकर , उचित मुआवजा दिया जाए। रफ़ीक मंडेलिया ने ग्रामीणों को कहा आपकी भावनाओं को जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को पहुंचाएंगे।रफ़ीक मंडेलिया से गांव बाढ़की व घानघू से आए ग्रामीणों से भी मिले । इस अवसर पर, प्रदेश कांग्रेस सचिव रियाज़त खान देहात अध्यक्ष किशोर धांधू, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, पूर्व सभापति गोविंद महानसरिया, किसान नेता आदुराम न्यौल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान, युवा नेता हेमंत सिहाग, श्रवण बसेर, कैलाश बसेर,जयचंद मेघवाल, किसनाराम बबाल, पार्षद विमल शर्मा, योगेश ढाका , मनीराम कुलडिया, दीपचंद रामलाल, हुक्माराम जड़ियां,सुरेंद्र कुलड़िया, धर्मपाल व गांव बाढकी तेजा मंदिर कमेटी आदि थे।