नवयुवक गणेश पूजा महोत्सव में संतों के सानिध्य में बही भजनों की रस गंगा
नवयुवक गणेश पूजा महोत्सव में संतों के सानिध्य में बही भजनों की रस गंगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : शहर के वार्ड नंबर 5 में चल रहे नौ दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव में बुधवार रात्रि को महाआरती के बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पंडाल साधु-संतों के पावन सानिध्य और भजनों की रसधारा से गूंज उठा।
कार्यकर्ता कमल बियाला ने बताया कि अभय नाथ महाराज सोनासर झुंझुनू, रोशन नाथ महाराज और आनंदनाथ महाराज कोलीडा ने अपने मुखारविंद से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। संतों की भक्ति वाणी सुनकर श्रद्धालु भक्ति रस में डूब गए।
कार्यक्रम में पंडित रामू बियाला, सुरेश सैनी, मुकेश बियाला, संदीप शर्मा, गजेंद्र व्यास, मयंक बियाला, कैलाश बियाला, रौनक व्यास, प्रकाश, मुरारी सैनी, राहुल टेलर, राहुल मीणा, अंकित शर्मा, करण स्वामी, नितिन बलरिया वाला, प्रवीण सेन सहित अनेक कार्यकर्ताओं व भक्तों ने साधु-संतों का माला पहनाकर, सोल ओढ़ाकर और सम्मान किया।