पाटन में स्टोन क्रेशर प्लांट में हादसा:हॉप्पर से फिसलकर मजदूर की मौत, जेसीबी की मदद से शव को निकाला बाहर
पाटन में स्टोन क्रेशर प्लांट में हादसा:हॉप्पर से फिसलकर मजदूर की मौत, जेसीबी की मदद से शव को निकाला बाहर

पाटन : पाटन कस्बे के देईमाई मंदिर के पास स्थित श्री श्याम स्टोन क्रेशर प्लांट पर मंगलवार देर रात एक दुखद घटना हुई। क्रेशर प्लांट पर काम कर रहे मजदूर बचन सिंह यादव की मौत हो गई। बचन सिंह करजो गांव का रहने वाला था। वह हॉप्पर के ऊपर काम कर रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह मशीन के पट्टे में फंस गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई फतेसिंह ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। जेसीबी मशीन की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाला गया। शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखा गया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के तीन बेटियां और एक बेटा हैं।