बाबा रामदेव मंदिर में फिल्मी गाने नहीं चलाने पर हमला:ग्रामीणों से मारपीट कर पिकअप चढ़ाने की कोशिश की; थाने के बाहर प्रदर्शन सीकर6 घंटे पहले
बाबा रामदेव मंदिर में फिल्मी गाने नहीं चलाने पर हमला:ग्रामीणों से मारपीट कर पिकअप चढ़ाने की कोशिश की; थाने के बाहर प्रदर्शन सीकर6 घंटे पहले

सीकर : सीकर जिले के कंवरपुरा गांव में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में सोमवार रात को ग्रामीणों के साथ मारपीट करने और पिकअप गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने डीजे पर भजनों की बजाय फिल्मी गाने चलाने की मांग की थी। मना करने पर लोहे के सरियों से ग्रामीणों पर हमला कर दिया। घटना में पुजारी सहित 3 लोग घायल हो गए,जिनका सीकर के एसके हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना के विरोध में आज सदर थाने में विरोध-प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की गई।

शराब पीकर मंच पर आए बदमाश
ग्रामीण प्रदीप बिजारणियां ने बताया- कंवरपुरा के बाबा रामदेव मंदिर में सोमवार रात को जागरण चल रहा था। इस दौरान करीब 12:30 बजे जागरण में गांव के 4-5 बदमाश मंदिर में शराब पीकर आ गए। कुछ समय तक वह बैठे रहे और बाद में उठकर मंच पर आ गए।
बदमाशों ने डीजे पर भजनों की बजाय फिल्मी गाने चलाने की मांग की। जब मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों ने इस बात से मना किया तो बदमाशों ने पुजारी गुलाब दास सहित तीन लोगों की टांगे तोड़ दी और मारपीट की। बदमाशों ने लोहे के सरियों से लोगों पर हमला किया था। इसके बाद मंदिर में बैठे लोगों पर पिकअप गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और भाग गए।
सदर थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन
घटना के विरोध में आज सदर थाने में विरोध-प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की गई। लोगों का आरोप है कि आरोपियों ने मंदिर में बैठी महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज की। ग्रामीणों ने पुलिस को नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।