स्काउट गाइड संगठन है समाज की ‘मिनी आर्मी’:स्टेट कमिश्नर ने स्काउटिंग को ‘संस्कार निर्माण की एक अनूठी कार्यशाला’ बताया
स्काउट गाइड संगठन है समाज की 'मिनी आर्मी':स्टेट कमिश्नर ने स्काउटिंग को 'संस्कार निर्माण की एक अनूठी कार्यशाला' बताया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय स्काउटर गाइडर प्रशिक्षण शिविर का आकस्मिक निरीक्षण स्टेट कमिश्नर एवं पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर.पी. सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, मूलभूत सुविधाओं और कार्यालय व्यवस्था की गहनता से जांच की और झुंझुनूं जिले के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन राजस्थान में रचनात्मक कार्यों के माध्यम से समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। विशेष रूप से झुंझुनूं जिला सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। पूर्व पुलिस अधीक्षक (झुंझुनूं) रहे सिंह ने स्काउट्स गाइड्स को “मिनी आर्मी” की संज्ञा देते हुए कहा कि यह संगठन चरित्र निर्माण और संस्कारों की शिक्षा का महत्वपूर्ण केंद्र है।
शिविर के चौथे दिन स्टेट कमिश्नर सिंह का स्वागत इंदिरा गांधी बालिका निकेतन शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय, अरडावता की छात्रा अध्यापिकाओं ने तिलक और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया। ध्वजारोहण सिंह के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनकी अतिथियों ने मुक्त कंठ से सराहना की। लता शर्मा और हिमानी ने शिविर अनुभव साझा किए।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर में न्यू इंडियन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सेठ मोतीलाल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, और माता केसरी देवी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, राजोता खेतड़ी की सैकड़ों छात्रा अध्यापिकाएं शामिल थीं। कार्यक्रम का संचालन डिंपल और मनीषा ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य अनीता चौधरी, गाइड कैप्टन रेवा शोनक, वरिष्ठ स्काउट मास्टर रामदेव सिंह गढ़वाल, यादराम आर्य, रामानंद आजाद, सुरेश यादव, नवीन कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।