बाबा सुंदर दास का लक्खी मेला बुधवार से:खेतड़ी के गाडराटा में तीन दिन चलेगा मेला, 150 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
बाबा सुंदर दास का लक्खी मेला बुधवार से:खेतड़ी के गाडराटा में तीन दिन चलेगा मेला, 150 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के गाडराटा में बाबा सुंदर दास के लक्खी मेले को लेकर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बुधवार से शुरू होने वाले मेले के लिए मेला समिति की ओर से की जा रही तैयारियों की जानकारी भी जुटाई गई।
मेला समिति अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने बताया कि करीब पांच सौ वर्षों से बाबा सुंदर दास महाराज के मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि बाबा के दरबार में हर मनोकामना पूर्ण होती है। तीन दिन तक चलने वाले मेले के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
मेला 150 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा
सुंदरदास सेवा समिति अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने बताया कि मेले के लिए साफ-सफाई करवा दी गई है और दुकानों के लिए स्थान भी चिन्हित कर दिए गए हैं। सड़क के दोनों ओर 20 फुट चौड़ा रास्ता छोड़ा गया है। मेले की व्यवस्था संभालने के लिए वॉलंटियर बनाए जा रहे हैं।
कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरा मेला 150 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। मेले में लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं को सहज दर्शन कराने के लिए बैरिकेडिंग लगाई जा रही है। यातायात और पार्किंग के लिए अलग से प्रबंध किए गए हैं। पानी के टैंकर, कचरा गाड़ियाँ, और सफाईकर्मी भी लगाए जाएंगे।
डॉक्टर और दो नर्सिंग ऑफिसरों की तीन-तीन टीमें गठित की
पुलिस विभाग की ओर से अतिरिक्त जाब्ता मांगा गया है, वहीं चिकित्सा विभाग ने प्रतिदिन एक डॉक्टर और दो नर्सिंग ऑफिसरों की तीन-तीन टीमें गठित की हैं, जो चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगी।
इस दौरान एसडीएम मुकेश चौधरी ने पानी भराव की समस्या का समाधान करने, श्रद्धालुओं के लिए छाया, पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मौके पर तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह, उपाध्यक्ष महिपाल सिंह निर्वाण, थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह तंवर, भगत अजीत सिंह, ओमवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।