गुढ़ागौड़जी में झलझूलनी एकादशी पर गूंजेगा भक्तिमय उत्सव
गुढ़ागौड़जी में झलझूलनी एकादशी पर गूंजेगा भक्तिमय उत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह शेखावत
गुढ़ागौड़जी : धार्मिक आस्था और परंपराओं से ओत-प्रोत गुढ़ागौड़जी में स्थित प्राचीन गोपीनाथ जी के मंदिर में इस वर्ष भी झलझूलनी एकादशी का भव्य और मनमोहक आयोजन किया जाएगा। श्री ठाकुर जी महाराज की शोभायात्रा सजा कर संपूर्ण ग्राम में निकाली जाएगी, जिसमें गांववासी जगह-जगह फूलों की वर्षा कर भगवान का स्वागत करेंगे। ठाकुर जी को गंगा की भांति बहने वाली नदी में पवित्र स्नान करवाकर पुनः मंदिर में लाया जाएगा।
पंडित कैलाश शर्मा ने बताया कि यह मंदिर गुढ़ा गांव की स्थापना के समय से ही आस्था का केंद्र रहा है। तत्कालीन गुढ़ा ठाकुर द्वारा गोपीनाथ जी की स्थापना के बाद से हर वर्ष झलझूलनी एकादशी पर यह आध्यात्मिक महोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर दक्षता परिवार के छात्र विशेष जलपान व्यवस्था के साथ पूरी देखरेख करेंगे। पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण, श्रद्धा और उत्साह का संगम झलकेगा। गांव की गलियों में ठाकुर जी की पालकी यात्रा और भक्तों की जयकारों से वातावरण “जय श्री गोपीनाथ जी” के गगनभेदी नारों से गूंज उठेगा।