[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेजेटी यूनिवर्सिटी में खेल दिवस पर खिलाड़ियों का सम्मान, ‘डॉ. विनोद टीबड़ेवाला दुर्गा दत्त कबड्डी अकैडमी’ का शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेजेटी यूनिवर्सिटी में खेल दिवस पर खिलाड़ियों का सम्मान, ‘डॉ. विनोद टीबड़ेवाला दुर्गा दत्त कबड्डी अकैडमी’ का शुभारंभ

जेजेटी यूनिवर्सिटी में खेल दिवस पर खिलाड़ियों का सम्मान, 'डॉ. विनोद टीबड़ेवाला दुर्गा दत्त कबड्डी अकैडमी' का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जेजेटी यूनिवर्सिटी में मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया और “डॉ. विनोद टीबड़ेवाला दुर्गा दत्त कबड्डी अकैडमी” का विधिवत शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती उमा देवी टीबड़ेवाला थीं, जबकि अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कबड्डी अकैडमी की शुरुआत से खिलाड़ियों को मिलेगा मंच

कार्यक्रम में प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने विश्वविद्यालय की विभिन्न खेल गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस नई कबड्डी अकैडमी के माध्यम से खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ी केवल शौक के लिए नहीं, बल्कि कौशल और समर्पण के साथ लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ें।

सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम

खेल दिवस के उपलक्ष्य में बैडमिंटन कोच हरेंद्र मलिक सहित बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने सभी पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को बधाई दी। इसके साथ ही, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी तीरथ सिंह और अर्जुन अवार्ड विजेता संदीप नारवाल को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। वहीं, गायक एम.के. मकराना और अरविंद कुमार ने अपनी संगीत प्रस्तुतियों से सभी का मनोरंजन किया।

उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व

इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में इंजीनियर बी.के. टीबड़ेवाला, प्रेमलता टीबड़ेवाला, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. अंजु सिंह, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. अनिल कड़वासरा, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. इकराम कुरैशी, डॉ. रामनिवास सोनी, डॉ. मुकेश मुंड, कपिल जानू सहित विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles