कांग्रेस द्वारा विचार गोष्ठी
कांग्रेस द्वारा विचार गोष्ठी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर कांग्रेस जनों ने विचार गोष्ठी में , चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान व युवा नेता हेमंत सिहाग ने कहा बिहार में कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम पर भाजपा के कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं का कायराना हमला इनकी बौखलाहट दिखा रहा है।
प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को मिले रहे जनसमर्थन और उसकी सफलता तथा वोट चोरी को लेकर किए जा रहे उनके खुलासे से भाजपा बेहद घबराई हुई है और अब इस तरह के कृत्यों को अंजाम दे रही है। लेकिन एक बात बेहद स्पष्ट है कि कांग्रेस ऐसी गुंडागर्दी के आगे झुकेगी नहीं और संविधान तथा लोकतंत्र की रक्षा करती रहेगी। हम मांग करते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस हमले को अंजाम देने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाएं और दोषी व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करें।