[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ईद ए मिलादुन्नबी पर अमन और शांति का प्रतीक 1500 सौ साल जुलूस ए मोहम्मदी के आयोजन पर बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ईद ए मिलादुन्नबी पर अमन और शांति का प्रतीक 1500 सौ साल जुलूस ए मोहम्मदी के आयोजन पर बैठक

ईद ए मिलादुन्नबी पर अमन और शांति का प्रतीक 1500 सौ साल जुलूस ए मोहम्मदी के आयोजन पर बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर मरकजी मदरसा मदीना तुल उलूम में रात्रि 9:00 बजे एक बैठक पैगंबर इस्लाम के जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाला सालाना अमन ओ शांति भाईचारे का प्रतीक जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर हुई बैठक में जुलूस कमेटी के सैयद अबरार हुसैन कादरी ने बताया की इस साल पैगंबर इस्लाम का 1500सौ साला जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा वार्षिक जुलूस ए मोहम्मदी 5 ‌ सितंबर 2025 शुक्रवार को मरकाजी मदरसा मदीनातुल उलूम मोहल्ला तेलियां से सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होकर नई सड़क, स्टेशन रोड, धर्म स्तूप, पुरानी सड़क माल जी के कमरे से पुनः मदरसा में पहुंचकर समापन होगा जुलूस का नेतृत्व शहर इमाम सैयद मोहम्मद अनवार नदीम मूल कादरी करेंगे जुलूस ए मोहम्मदी में सभी राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ गणमान्य एवं सभी धर्म संप्रदाय के लोगों के साथ शहर भर के अलग-अलग मोहल्ले से मुस्लिम समुदाय के लोग मदरसा के बच्चे पैगंबर ए इस्लाम का पैगाम लेकर जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल होंगे बैठक में शहर भर की सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया सभी को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया बैठक का संचालन मोहम्मद अली पठान ने किया।

Related Articles