एसआई भर्ती रद्द:आरएलपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बेनीवाल के संघर्ष की जीत बताया
एसआई भर्ती रद्द:आरएलपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बेनीवाल के संघर्ष की जीत बताया

सरदारशहर : सरदारशहर में एसआई भर्ती रद्द होने पर आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी की। आरएलपी पार्टी के सांवरमल जाखड़ ने कहा कि नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था। सरकार ने इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया। मामला कोर्ट में गया और कोर्ट ने सुनवाई के बाद भर्ती रद्द कर दी।
पार्टी नेता राकेश चौधरी ने बताया कि एसआई भर्ती में धांधली को लेकर आरएलपी लगातार आवाज उठा रही थी। उन्होंने कहा कि कुछ नेता इस निर्णय का श्रेय लेना चाह रहे हैं, जबकि यह बेनीवाल के प्रयासों का नतीजा है। आरएलपी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही सदस्यता अभियान चलाएगी। पार्टी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हनुमान बेनीवाल की सभा का आयोजन करेगी। कार्यक्रम में सांवरमल जाखड़, राकेश चौधरी, राजपाल बैंदा, गोविंद सारण, दाताराम सारण, अशोक सारण, महावीर तेतरवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।