सिंगड़ी गांव में वीर तेजाजी महाराज मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा:2 सितंबर को समारोह, 3 को जागरण; नागौर और चूरू सांसद भी होंगे शामिल
सिंगड़ी गांव में वीर तेजाजी महाराज मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा:2 सितंबर को समारोह, 3 को जागरण; नागौर और चूरू सांसद भी होंगे शामिल

सरदारशहर : सरदारशहर तहसील के सिंगड़ी गांव में श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में 2 सितम्बर को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह और 3 सितम्बर रात्री को विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीणों ने वीर तेजाजी महाराज के मंदिर पर प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टरों का विमोचन करते हुए कहा कि जागरण में चूरू,बीकानेर,नागौर सहित आसपास के इलाकों से 15 हजार से अधिक भक्तों की भीड़ जुटने का दावा किया गया है। जागरण में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, चूरू सांसद राहुल कस्वां शामिल होंगे।
यह विशाल जागरण उदासर आश्रम के संत श्री दयानाथजी महाराज के सानिध्य में विशाल जागरण का आयोजन किया गया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य मदन लाल सिहाग ने बताया कि जागरण में मुख्य गायक कलाकार तुलछाराम भगनावा, हेमेद्र सिंह आदि भजनों की प्रस्तुतियां देगें। वही पर जागरण में विशिष्ट अतिथि के रूप में तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा, चूरू विधायक हरलाल सारण, सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली, सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल, रतनगढ विधायक पुसाराम गोदारा, नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी, डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड, भाजपा उपाध्यक्ष मधुसुदन सिंह राजपुरोहित, आरएलपी जिला अध्यक्ष मदन लाल ढाका आदि जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगे। रतमचंद्र सिंहाग, कोषाध्यक्ष मनफूल भाकर, ओमप्रकाश सिहाग, कुंभाराम बाना, हरिराम घिटाला, लालचंद भाकर, फरसाराम नाई सहीराम नायक सहित बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।