[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू के मनफूल ने देहदान करने के लिए दी सहमति:निधन के बाद मेडिकल कॉलेज मिलेगा शरीर, नोडल अधिकारी को सौंपा पत्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

चूरू के मनफूल ने देहदान करने के लिए दी सहमति:निधन के बाद मेडिकल कॉलेज मिलेगा शरीर, नोडल अधिकारी को सौंपा पत्र

चूरू के मनफूल ने देहदान करने के लिए दी सहमति:निधन के बाद मेडिकल कॉलेज मिलेगा शरीर, नोडल अधिकारी को सौंपा पत्र

तारानगर : तारानगर तहसील के गांव जोरजी का बास निवासी मनफूल ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक निर्णय लेते हुए मृत्यु उपरांत अपना शरीर दान करने की घोषणा की है। उन्होंने पीडीयू मेडिकल कॉलेज, चूरू में शरीर रचना विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. बीएल चोपड़ा को देहदान का सहमति पत्र सौंपा। भीवांराम के पुत्र मनफूल ने अपने परिवारजनों को भी इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। सहमति पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनके रिश्तेदारों को उनके इस फैसले की जानकारी है। सभी उनके फैसले से सहमत हैं।

Related Articles