[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति का गठन, जीनस कंपनी को दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति का गठन, जीनस कंपनी को दी चेतावनी

बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति का गठन, जीनस कंपनी को दी चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : गांव लादूसर के चौक में आयोजित बैठक में बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति लादूसर व चैनपुरा का गठन किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता कामरेड महिपाल पूनिया रहे। पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि जीनस कंपनी उपभोक्ताओं के सब्र का इम्तिहान ले रही है। गांव-गांव में आक्रोश व्याप्त है और यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर फ्रॉड कंपनी से आम उपभोक्ता की जेब नहीं कटने दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि कंपनी के लोग उन्हें मुकदमे की धमकी दे रहे थे। इस पर उन्होंने दो टूक कहा कि “आप चाहे जितने षड्यंत्र कर लें, लेकिन मीटर नहीं लगने दिया जाएगा।” साथ ही सरकार को आगाह किया कि यदि इस योजना को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले चुनावों में गांवों से भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी उपभोक्ता 30 अगस्त को शिक्षक भवन पहुंचेंगे और विरोध को मजबूत करेंगे।

इस अवसर पर उप सरपंच मोहम्मद आसिफ़, अनिल सिहाग, साहिल ख़ान, नयूम ख़ान, शाहिद ख़ान, शाकिर, शेर मोहम्मद, मंजूर, राकेश, सुरेश पारीक, विवेक पारीक, आमिर, जावेद, इद्रीश बोरी, मुकेश डांगी, मनीष जांगीर, आरिफ, साजिद, कय्यूम, अयूब सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से 21 सदस्यों की संघर्ष समिति का गठन किया गया।

Related Articles