[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय खेल आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय खेल आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय खेल आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 29 अगस्त को प्रातः 7 बजे स्वर्ण जयंती स्टेडियम से प्रभात फेरी के साथ होगी। प्रभात फेरी मंडावा मोड़, सुभाष मार्ग, बस स्टैंड, नगर परिषद होते हुए स्वर्ण जयंती स्टेडियम में समाप्त होगी। इस दौरान मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और खिलाड़ियों को सेहत के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई जाएगी।

वही 29 अगस्त को सायं वॉलीबॉल और जूडो प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 30 अगस्त को रस्साकशी, बॉक्सिंग, कबड्डी, और फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, 31 अगस्त को प्रातः एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, रस्सी कूद, बास्केटबॉल, और कुश्ती जैसे खेलों का आयोजन होगा।

29 अगस्त सायं होने वाले खेल प्रतियोगिताओं के मुख्य अतिथि झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भाम्बू होंगे, जबकि अध्यक्षता विशंभर पूनिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका बगड़ पार्षद अजय चाहर उपस्थित रहेंगे।

Related Articles