[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डाबला-मेहाड़ा मार्ग की हालत खराब:3 किमी सड़क पर 50 से ज्यादा गड्ढे, ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

डाबला-मेहाड़ा मार्ग की हालत खराब:3 किमी सड़क पर 50 से ज्यादा गड्ढे, ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी

डाबला-मेहाड़ा मार्ग की हालत खराब:3 किमी सड़क पर 50 से ज्यादा गड्ढे, ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी

पाटन : पाटन क्षेत्र में डाबला से मेहाड़ा जाने वाली सड़क की स्थिति खराब हो गई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सैनी ने बताया कि यह सड़क डाबला गांवली बिहारीपुर मोड़ से बड़वाले बालाजी होते हुए खेतड़ी सिंघाना मेहाड़ा तक जाती है। तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 52 गड्ढे हैं। इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन और स्कूल बसें गुजरती हैं। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की आशंका जताई है। प्रशासन को कई बार शिकायत की जा चुकी है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में समाधान नहीं होने पर सड़क पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी की कनिष्ठ अभियंता अंजना बाटर ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़क टूट जाती है कहीं गड्ढे हो जाते हैं। सड़कों पर बने गड्ढों कि जल्द ही मरम्मत करवाई जाएगी। डाबला से मेहाड़ा की ओर जाने वाली वाली सड़क नॉन पैचेबल सड़क है। इसको दोबारा से नया बनाने का प्रस्ताव भेजा हुआ है स्वीकृति मिलने के बाद नई सड़क बनेगी तब तक के लिए गढ्ढों में मोर्रम डालकर सही करवाया जाएगा।

Related Articles