रतनशहर के रिद्धि-सिद्धि विनायक मंदिर में सुबह हुई मूर्ति स्थापना ओर रात को हुआ जागरण
रतनशहर के रिद्धि-सिद्धि विनायक मंदिर में सुबह हुई मूर्ति स्थापना ओर रात को हुआ जागरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : रतनशहर स्थित श्री रिद्धि-सिद्धि विनायक मंदिर में मंगलवार रात को सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया गया। विक्रम सैनी ने बताया कि बुधवार सुबह मंदिर में मूर्ति स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना के बाद छप्पन भोग ओर भण्डारे का आयोजन किया गया। मूर्ति स्थापना से पहले गांव के मुख्य मार्गो से निशान यात्रा निकाली गई। महिला श्रद्धालु अपने हाथों में निशान लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचे जहां पर निशान यात्रा का समापन हुआ। मंदिर में दिनभर भव्य मेला लगा रहा जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। रात को मंदिर में जागरण हुआ। जागरण में स्थानीय कलाकारों की ओर से भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। देर रात तक श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आए।