आवाम ग्रुप ने डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को दी जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं
आवाम ग्रुप ने डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को दी जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आवाम ग्रुप झुंझुनूं के सदस्यों ने मंगलवार को डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सदस्यों ने डॉ. बैरवा को गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई प्रेषित की। भाजपा पिलानी विधानसभा प्रत्याशी राजेश दहिया के नेतृत्व में पहुंचे ग्रुप सदस्यों ने डिप्टी सीएम से पिलानी विधानसभा के विकास को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। दहिया ने बताया कि आवाम ग्रुप क्षेत्र के जनहित कार्यों के लिए निरंतर सक्रिय है और डिप्टी सीएम के मार्गदर्शन में पिलानी को विकास की नई दिशा मिलेगी। इस दौरान गौरव सैनानी ओमप्रकाश भूरिया, सीताराम बास बुडाना, डॉ. राकेश माहिच, राकेश बेसरवाल एवं डॉ. विकास देवठिया भी मौजूद रहे।