जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : राज्य सरकार के आदेशों की पालना करते हुए नगर परिषद सीकर ने बुधवार को सख्ती दिखाई। पर्यूषण पर्व संवत्सरी और अनंत चतुर्दशी के अवसर पर नगर परिषद ने शहर में स्थित बूचड़खानों के साथ ही मांस, मछली और अंडे की दुकानों को पूरी तरह बंद करवाया।
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा के निर्देश पर राजस्व अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी ने क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकांश दुकानें आदेश का पालन करती हुई बंद मिलीं, वहीं कुछ स्थानों पर खुली दुकानों को मौके पर ही बंद करवा दिया गया।
इसी क्रम में आगामी गणेश चतुर्थी पर्व को देखते हुए विशेष कार्रवाई की गई। मंदिरों तक आने-जाने वाले मार्गों को सुगम बनाया गया तथा सड़कों पर लगे ठेलों को व्यवस्थित कराया गया, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की बाधा न हो।
निरीक्षण के दौरान तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा विक्रेताओं को भी सख्त चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस तंबाकू उत्पादों की बिक्री दंडनीय अपराध है और केवल लाइसेंसधारक ही निर्धारित नियमों के अनुसार बिक्री कर सकेंगे।
नगर परिषद की इस कार्रवाई का आमजन ने स्वागत किया। लोगों का कहना है कि धार्मिक पर्वों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण और धार्मिक वातावरण बनाए रखने के लिए यह कदम बेहद सराहनीय है।
जनमानस शेखावाटी भारत का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ हिंदी न्यूज़ चैनल हैं। खबरों में निरंतरता निष्पक्षता और निडरता हमारा मूल मंत्र है। जनमानस शेखावाटी चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रैकिंग न्यूज़ के लिये बने रहें एवं यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को लाइक, सब्सक्राइब एवं शेयर करें साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आप हमारा जनमानस शेखावाटी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
Copyright © 2025 janmanasshekhawati.com – All Rights Reserved | Designed by csskart.com
WhatsApp us