[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में गणेश चतुर्थी पर नवाचारों की सौगात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में गणेश चतुर्थी पर नवाचारों की सौगात

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में गणेश चतुर्थी पर नवाचारों की सौगात

चिड़ावा : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार के निर्देशन में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक दिनेश कुमार पूनिया ने विद्यार्थियों को कॉपी, पेन और पेंसिल वितरित कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया।

विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों के हित में लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। भामाशाहों, दानदाताओं और अभिभावकों के सहयोग से अब तक विद्यालय में टाई-बेल्ट, स्कूल बैज, प्रार्थना सभा हेतु साउंड सिस्टम, दीवारों पर शिक्षाप्रद स्लोगन, रंग-रोगन तथा विद्यार्थियों के आई-कार्ड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। नए सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय का पूर्ण सौंदर्यीकरण कर एक नई मिसाल पेश की गई है।

इस अवसर पर व्याख्याता दिनेश कुमार पूनिया ने कहा कि विद्यालय हित में आगे भी जहां आवश्यकता होगी, वहां सभी शिक्षक तन-मन-धन से सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

कार्यक्रम में विनिता, सुनिता चौधरी, रेशमी जांगिड़, नरेन्द्र सिंह, मणी नेहरा, ज्योति भरतवाल, इन्दुबाला, महेश कुमार, नवीन कुमार, शशि प्रकाश सोंकरिया, पूजा, रक्षा, संगीता, मोनिका, पूनम, पूजा (बेसिक कम्प्यूटर), पूनम कुमारी सहित समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles