12वें दिन भी नवलगढ़ में एसडीएम के खिलाफ वकीलों का धरना जारी, आज होगा सद्बुद्धि यज्ञ
12वें दिन भी नवलगढ़ में एसडीएम के खिलाफ वकीलों का धरना जारी, आज होगा सद्बुद्धि यज्ञ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ न्यायालय परिसर में एसडीएम सुनील कुमार झिंगोनिया के खिलाफ अभिभाषक संघ, डीडराइटर, टाइपिस्ट व स्टाम्प वेंडर संघ का धरना लगातार 12वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान अधिवक्ताओं के साथ डीडराइटरों, टाइपिस्टों और स्टाम्प वेंडरों ने दुकानें बंद रखकर संपूर्ण पेनडाउन कार्य बहिष्कार किया।
गौरतलब है कि अभिभाषक संघ ने 18 अगस्त को जिला कलक्टर को एसडीएम के खिलाफ ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद कलक्टर ने उसी दिन मुख्य सचिव राजस्थान सरकार को पत्र भिजवाया था, लेकिन अब तक न तो कोई कार्यवाही हुई है और न ही वकीलों व एसडीएम के बीच कोई समझौता हो सका है। यहां तक कि कोई जिला स्तरीय अधिकारी भी धरना स्थल पर वार्ता के लिए नहीं पहुंचा।
धरने को कई सामाजिक, राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों तथा जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिल चुका है। विधायक विक्रमसिंह जाखल ने भी 18 अगस्त को धरना स्थल पर पहुंचकर वकीलों से वार्ता की और शीघ्र मांगें पूर्ण कराने का आश्वासन दिया था।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट संपतसिंह शेखावत ने बताया कि बुधवार को धरना स्थल पर जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए सद्बुद्धि यज्ञ आयोजित किया जाएगा।