[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व विधायक बासोतिया की पुण्यस्मृति में निःशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

पूर्व विधायक बासोतिया की पुण्यस्मृति में निःशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

पूर्व विधायक बासोतिया की पुण्यस्मृति में निःशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : पूर्व विधायक स्व. श्रीराम बासोतिया की पुण्यस्मृति में श्रीराम बासोतिया फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बऊधाम पीठाधीश्वर महंत ओमनाथ महाराज एवं डुंडलोद स्थित हिरानाथ शिवधाम आश्रम के महंत जीतनाथ महाराज के सानिध्य में हुआ।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की आंखों की जांच की और जरूरतमंदों को निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध कराई। इस अवसर पर नवलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार सैनी, पार्षद लक्ष्मीकांत डोकवाल, बाबूलाल शर्मा, राजकुमार पारीक, रमेश मिश्रा पाली, श्रीराम पनलावाला, बलदेव सिंह थ्योरी, ठेकेदार अशोक ढोला, अनिल ढोला, राजू कोलसिया, गुलाबनबी आजाद, मुरली मनोहर चौबदार, ओमप्रकाश बिबासरिया, चंडीप्रसाद मुरारका, पंकज शाह, शुहित पाडिया, अनिल सैनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बेनीप्रसाद बासोतिया ने संतों का पुष्पहार व शाल ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया। आयोजन समिति की ओर से विष्णु बासोतिया एवं एडवोकेट शंशाक बासोतिया ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles