जसरापुर में बाबा हीरामल महाराज का जागरण आज, कल 28 अगस्त को भरेगा वार्षिक मेला
जसरापुर में बाबा हीरामल महाराज का जागरण आज, कल 28 अगस्त को भरेगा वार्षिक मेला
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : जसरापुर ग्राम पंचायत के छावड़ियों वाला कुआं स्थित बाबा हीरामल महाराज मंदिर के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में गुरुजी गणपतराम खटाना एवं सेवापति घीसाराम बजाड़ के सानिध्य में ग्रामवासियों के सहयोग से 27 अगस्त बुधवार को रात्रि 9:15 बजे से जागरण का आयोजन किया जाएगा।गुरुजी गणपत राम खटाना ने बताया कि जागरण में विजय रावत महासी और महेश लताला महासी, कोटपूतली के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।28 अगस्त गुरुवार को वार्षिक मेला भरेगा तथा दोपहर 2:15 बजे से मेला कमेटी एवं ग्रामवासियों के सहयोग से कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें 51 रुपए से लेकर 11,000 रुपए तक की कुश्ती होगी।