[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर सीएचसी में मरीजों को रही परेशानी:पर्ची काउंटर का होगा विस्तार, SDM ने अनुपस्थित 5 कर्मचारियों को जारी किया नोटिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर सीएचसी में मरीजों को रही परेशानी:पर्ची काउंटर का होगा विस्तार, SDM ने अनुपस्थित 5 कर्मचारियों को जारी किया नोटिस

श्रीमाधोपुर सीएचसी में मरीजों को रही परेशानी:पर्ची काउंटर का होगा विस्तार, SDM ने अनुपस्थित 5 कर्मचारियों को जारी किया नोटिस

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के एसडीएम अनिल कुमार ने मंगलवार को कस्बे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की कई व्यवस्थाओं में खामियां सामने आईं, जिनके चलते मरीजों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर्स और कार्मिक ड्रेस कोड में नहीं मिले, जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और सभी को ड्यूटी के समय आईकार्ड और निर्धारित वेशभूषा में रहने के निर्देश दिए। वहीं निरीक्षण के दौरान गैरमौजूद पांच कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

पर्ची काउंटर मरीजों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत

SDM अनिल कुमार ने बताया-

अस्पताल में केवल एक पर्ची काउंटर होने और उसके सामने जगह की कमी के कारण मरीजों को भीड़ और धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ता है। एसडीएम ने भामाशाहों की मदद से काउंटर का प्लेटफार्म बढ़ाने और अतिरिक्त स्पेस बनाने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को राहत मिल सके। फार्मासिस्ट, हेल्पर और डॉक्टरों की कमी को लेकर विभागीय स्तर पर बात की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं का समाधान जल्द निकालने की कोशिश होगी ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

फार्मासिस्ट और हेल्पर की कमी

चिकित्सा प्रभारी डॉ. कमल यादव ने बताया कि सीएचसी में फार्मासिस्ट का केवल एक ही पद स्वीकृत है। संविदा पर फार्मासिस्ट की पोस्ट समाप्त होने के कारण डीडीसी केंद्र पर दवा वितरण प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही अस्पताल में हेल्पर की कमी और डॉक्टरों की संख्या भी जरूरत से कम होने की समस्या गंभीर है।

हॉस्पिटल में अधूरी व्यवस्थाएं

  • एक्सरे रूम के बरामदे में रोशनी की व्यवस्था कमजोर पाई गई। एसडीएम ने यहां अतिरिक्त लाइट लगाने के निर्देश दिए।
  • पिछले निरीक्षण में खराब पाया गया यूपीएस इस बार ठीक मिला, लेकिन अन्य उपकरणों की नियमित जांच का आदेश दिया गया।
  • वार्डों और लैब में सफाई व बुनियादी सुविधाओं की कमी की शिकायतें मरीजों ने खुद एसडीएम को बताईं।

मानदेय नहीं मिलने से नाराजगी

अस्पताल में संविदा पर लगे मशीन विद मैन कार्मिकों ने अप्रैल और मई 2025 का मानदेय और एरियर न मिलने की शिकायत की। उन्होंने ज्ञापन देकर शीघ्र भुगतान की मांग की।

Related Articles